India vs New Zealand (2nd ODI) रायपुर में, जाने दोनों टीमों की प्लेइंग-11

India vs New Zealand

India vs New Zealand-भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर में शनिवार (21 जनवरी) को खेला जाएगा। शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में टीम इंडिया पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने जा रही है।

भारत और न्यूजीलैंड के बिच हैदराबाद में खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया 12 रन से जीती थी। वह सीरीज में 1-0 से आगे है। अगर भारत दूसरा वनडे जीत लेता है तो वह सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना लेगा। जबकि न्यूजीलैंड को भारत की धरती पर पहली वनडे सीरीज जीतने का इंतजार है. सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद कीवियों की चुनौती बढ़ गई है. उसे सीरीज पर कब्जा करने के लिए शेष दोनों मुकाबले जीतने होंगे. कीवी टीम अब तक भारतीय सरजमीं पर 6 बार दिवपक्षीय सीरीज खेल चुकी है. लेकिन हर बार उसे हार का सामना करना पड़ा है।

India vs New Zealand 2nd ODI

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का
दूसरा मुकाबला रायपुर में शनिवार (21 जनवरी) को खेला
जाएगा। शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में टीम
इंडिया पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने जा रही है। इस
मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की नजर सीरीज में अजेय
बढ़त लेने पर होगी. वहीं, मेहमान टीम के लिए यह मुकाबला
करो या मरो वाला है. सीरीज में बने रहने के लिए न्यूजीलैंड को
हर हाल में दूसरे मैच में जीत दर्ज करनी होगी. अगर कीवी टीम
ऐसा करने में नाकाम रहती है तो फिर श्रृंखला उसके हाथ से निकल जाएगी. टीम इंडिया हैदराबाद में पहला वनडे जीतकर एकदिवसीय सीरीज में 1-0 से आगे है। आइए जानते हैं विस्तार से कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे मैच का लाइव प्रसारण कब-कहां और कैसे देख सकते हैं. इसके इलावा दोनों टीमों की प्लेइंग-11 के बारे में जानेंगे।

  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे कब खेला जायेगा?
  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच 21 जनवरी शनिवार को खेला जाएगा।
  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे कहां खेला जाएगा?
  • दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
  • दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच भारतीय समय अनुसार कितने बजे शुरू होगा?
  • भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस दोपहर एक बजे होगा।

कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होगा मैच?

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कई चैनल्स पर देखा जा सकता है. इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच का जीवंत प्रसारण किया जाएगा. जिन यूजर्स के पास हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन है वे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए मैच का आनंद उठा सकते हैं।

पिच रिपोर्ट

बात करें पिच रिपोर्ट की तो यहाँ स्पिनरों को काफी फायदा मिल सकता है क्योंकि जैसे जैसे खेल आगे बढ़ेगा पिच धीमी होती चली जाएगी। स्पिनर मैच के दौरान धीमी और कटर जैसी गेंद का प्रयोग कर सकते है। रायपुर का विकेट अन्य भारतीय विकेटों की तरह बल्लेबाजों के अनकूल है। रायपुर के विकेट को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करना चाहेगी।

मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार मैच के दिन 21 जनवरी को रायपुर में दोपहर बाद थोड़ी सर्दी होगी. दिन में तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हालाँकि रात को तापमान में गिरावट दर्ज होगी और पारा लुढ़कर 19 डिग्री सेल्सियस पहुंच जाएगा. भारत-न्यूजीलैंड मैच के दिन रायपुर मे बारिश होने की कोई संभावना नहीं है।

loader-image
Weather Update
Raipur
8:00 am, December 4, 2023
temperature icon 20°C
mist
Humidity 88 %
Pressure 1015 mb
Wind 3 mph
Wind Gust: 0 mph
Visibility: 0 km
Sunrise: 6:26 am
Sunset: 5:21 pm

भारत और न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11

भारत

रोहित शर्मा (कप्तान) हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), श्रीकर भरत
(विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, ईशान किशन (विकेटकीपर),
श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी,
मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर, सू्र्यकुमार यादव

न्यूजीलैंड

टॉम लाथम (कप्तान), फिन एलन, डग ब्रासवेल, माइकल ब्रासवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), जैकब टफी, लॉकी फर्ग्युसन, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, हेनरी शिप्ले, ईश सोढी.

अन्य पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *