OnePlus

OnePlus ने 64MP कैमरे के साथ 16GB रैम वाला सस्ता स्मार्टफोन लांच किया जो बेहद खास है।

OnePlus Ace 2V कम बजट वाला एक शानदार स्मार्टफोन है। फोन में 6.74 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है जिसपर 2.5D कर्व्ड ग्लास भी है। डिस्प्ले का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 93.50 है और रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1450 निट्स है और साथ में HDR का भी सपोर्ट मिलेगा।

  • फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है।
  • इसमें 6.74 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है जिसपर 2.5D कर्व्ड ग्लास भी है।
  • फोन का प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है
  • इसमें 5000mAh की डुअल सेल बैटरी है

OnePlus Ace 2V को चीन में लॉन्च कर दिया है। इसे दो कलर में पेश किया गया है। इसमें 2.5D एमोलेड डिस्प्ले है जिसक रिफ्रेश रेट 120Hz है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक Dimensity 9000 प्रोसेसर के साथ 16 जीबी रैम मिलेगी। साथ ही 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है।

OnePlus Ace 2V की कीमत

बात करें इसके क़ीमत की तो 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 2,299 चीनी युआन यानी करीब 27,000 रुपये है। जबकि 16 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 2,499 चीनी युआन यानी करीब 29,000 रुपये है। वहीं 16 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज की कीमत 2,799 युआन यानी करीब 33,000 रुपये है। OnePlus Ace 2V को ब्लैक रॉक और सेलाडॉन कलर में खरीद सकेंगे।

OnePlus Ace 2V की स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 आधारित ColorOS 13 है। फोन में 6.74 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है जिसपर 2.5D कर्व्ड ग्लास भी है। डिस्प्ले का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 93.50 है और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मौजूद है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1450 निट्स है और इसके साथ HDR का भी सपोर्ट है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 9000 प्रोसेसर के साथ 16 जीबी तक LPDDR5x रैम और ग्राफिक्स के लिए Mali G710 MC10 GPU है।

OnePlus Ace 2V का कैमरा

बात करें इसके कैमरा की तो इसमें तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.7 है और फील्ड ऑफ व्यू 81 डिग्री है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है जिसका अपर्चर f/2.2 है। तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा उपलब्ध है।

OnePlus Ace 2V की बैटरी और कनेक्टिविटी

जहाँ तक कनेक्टिविटी का सवाल है तो इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.3, Beidou, Glonass, Galileo, GPS, आईआर रिमोट कंट्रोल, NFC और USB Type-C पोर्ट है। इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर भी है। बात करें बैटरी की तो फोन में 5000mAh की डुअल सेल बैटरी है जिसके साथ 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग भी है।

Display TypeAMOLED
Screen Size6.74 inches (17.12 cm)
Resolution1240 x 2772 pixels
Aspect Ratio20:9
Pixel Density451 ppiBest in Class 
Screen to Body Ratio (calculated)90.34 %
Screen ProtectionYes
Bezel-less displayYes with punch-hole display
Touch ScreenYes, Capacitive Touchscreen, Multi-touch
Brightness1450 nits
Refresh Rate120 Hz
Screen to Body Ratio (claimed by the brand)93.90 %

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *