UP-W vs RCB-W! Maitch Highlight

UP-W vs RCB-W Maitch Highlight: आरसीबी टीम लगातार चौथा मैच हारी, यूपी वॉरियर्स ने 10 विकेट से मात दी, आज के मैच में आरसीबी की बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों नाकाम रही।

महिला प्रीमियर लीग (WPL) का आठवां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और यूपी वॉरियर्स के बीच हुआ। आज के मैच में आरसीबी की बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों नाकाम रही। टॉस जीतने के बाद टीम 19.3 ओवर में 138 रनों पर सिमट गई। उसके लिए सिर्फ चार बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके। एलिस पैरी ने 39 गेंद पर 52 रन बनाए। सोफी डिवाइन ने 24 गेंद पर 36, श्रेयंका पाटिल ने 10 गेंद पर 15 और एरिन बर्न्स नौ गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हुईं। कप्तान स्मृति मंधाना चार रन ही बना सकीं। यूपी वॉरियर्स के लिए सोफी एक्लेस्टोन ने चार विकेट विकेट लिए। दीप्ति शर्मा को तीन सफलता मिली। वहीँ राजेश्वरी गायकवाड़ ने एक विकेट चटकाए।

UP-W vs RCB-W Maitch Highlight

पहला इनिंग

आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर कप्तान स्मृति मंधाना और सोफी डिफाइन क्रीज पर उतरी, मगर कप्तान का बल्ला आज भी नहीं चल और वो चार रन बनाकर आउट हो गईं। उसके बाद डिवाइन 24 गेंद पर 36 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गईं। कनिका ने 10 गेंद में आठ रन बनाए, दीप्ति शर्मा ने कनिका अहूजा को अंजली सरवानी के हाथों कैच कराया। एलिस पेरी 39 गेंद में 52 रन बनाकर अपना अर्धशतक पूरा किया फिर दीप्ति शर्मा ने उन्हें ताहीलिया मैकग्राथ के हाथों कैच कराया।

हीदर नाइट दो गेंद में दो रन बनाकर पवेलियन लौटी, श्रेयांका पाटिल ने 10 गेंद में तीन चौकों की मदद से 15 रन बनाकर आउट हो गई। सोफी एक्लेस्टन की गेंद पर अंजली सरवानी ने उनको कैच आउट किया। बर्न्स नौ गेंद में 12 रन बनाकर आउट हो गई दीप्ति शर्मा ने बर्न्स को क्लीन बोल्ड किया। ऋचा घोष एक रन बनाकर रनआउट हुई इस तरह पहले इनिंग में आरसीबी 138 रन पर पवेलियन लौट गई।

दूसरा इनिंग

आरसीबी द्वारा मिले 139 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी वॉरियर्स ने बेहतरीन शुरुवात की उन्होंने बिना कोई विकेट गंवाए 13 ओवर में ही यह मैच जीत लिया। एलिसा हीली ने 47 गेंदों पर 18 चौके और एक छक्का की मदद से 96 रन और देविका वैद्य 31 गेंदों पर पांच चौके की मदद से 36 रन की नाबाद पारी खेली।

अंक तालिका

यूपी वारियर्स की इस टूर्नामेंट में तीन मैचों में यह दूसरी जीत है। वहीं, आरसीबी की टीम लगातार चौथे मैच में हारी। बात करें अंक तालिका की तो यूपी तीन मैचों में चार अंक हो गए वह तीसरे पायदान पर है। दिल्ली कैपिटल्स के भी तीन मैच में चार अंक हैं, लेकिन वह बेहतर नेट रनरेट से दूसरे पायदान पर है। मुंबई इंडियंस की टीम तीन मैच में तीन जीत के साथ शीर्ष पर है।

अन्य पढ़ें

Hindi News Cricket! महिला प्रीमियर लीग
MI-W vs DC-W! Maitch Highlights
WPL 7! DC vs MI Dream11 Maitch Details

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *